Headlines
Loading...
ई-रिक्शा चलाकर करोड़ों रुपए कमाता था युवक, अचानक पुलिस बोली-तलाशी तो देनी पड़ेगी, बैग खोलते ही सिपाही को मिला करोड़ों का ड्रग्स...

ई-रिक्शा चलाकर करोड़ों रुपए कमाता था युवक, अचानक पुलिस बोली-तलाशी तो देनी पड़ेगी, बैग खोलते ही सिपाही को मिला करोड़ों का ड्रग्स...

जिला ब्यूरो,बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ई-रिक्शा चलाता था। वह सुबह शाम ई-रिक्शा में सवारियां कम बैठाता था, लेकिन दिनभर शहर के चक्कर काटता रहता था। ई-रिक्शा का ड्राइवर होकर भी रईसों वाली जिंदगी जी रहा था। हर महीने करोड़ों रुपए कमा लेता था, लेकिन किसी को पैसा कमाने की भनक तक नहीं लगने देता था। एक दिन अचानक पुलिस ने उसे रोक लिया और बोली तलाशी तो देनी पड़ेगी। उसका बैग खोलते ही सिपाहियों के होश उड़ गए।

नगर कोतवाली के पीछे वाली रोड से ई-रिक्शा चलाने वाला फैयाज अपने रिक्शा से घूम रहा था। तभी चेकिंग कर रही पुलिस ने उसे रोक लिया। वह चालान कटवाने के लिए तैयार था, लेकिन पुलिस की नजर उसके भारी बैग पर पड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी की बात कही। वह बार-बार रोकने की कोशिश करने लगा, तो पुलिस ने तुरंत उसका बैग खोल डाला। उसके बैग से लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया, जिसे देखते ही पुलिस टीम के होश फाख्ता हो गए।

पुलिस की पूछताछ में ई-रिक्शा ड्राइवर फैयाज उर्फ फिज्जी ने बताया कि वह हिजरा थाना कोठी इलाके के सराय गांव का रहने वाला है। वह कई सालों से ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। रुपए कमाने के लालच में वह स्मैक तस्करी के अवैध धंधे में उतर गया था। वह बड़ी मात्रा में माल सप्लाई करता था, जिसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती थी। दुनिया और पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह ई-रिक्शा ही चलाता था। पुलिस अब उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों की तलाश कर रही है। उसका रिक्शा भी जब्त किया गया है।

पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बताया कि, चेकिंग के दौरान संदिग्ध ई-रिक्शा चालक की तलाशी ली गई थी। उसके पास से 1 किलो 520 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई थी। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए है। उससे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसकी स्मगलर चैन के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिससे कि तस्करी के काले काम का भंडाफोड़ किया जा सके।