Headlines
Loading...
अरे भाई रुको.. कप जीतते ही रोहित हुए बेकाबू गंभीर के साथ जय शाह को डांस करने पर किया मजबूर, सभी ने रातभर किया सेलिब्रेशन...

अरे भाई रुको.. कप जीतते ही रोहित हुए बेकाबू गंभीर के साथ जय शाह को डांस करने पर किया मजबूर, सभी ने रातभर किया सेलिब्रेशन...

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हरा दिया। 12 साल बाद भारत ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद दुबई समेत पूरे भारत में जबरदस्त जश्न मनाया गया। देर रात लोगों ने सड़कों पर उतरकर पटाखे फोड़कर और नाच-गाकर इस जीत का जश्न मनाया। 

दुबई स्टेडियम में भी भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाते दिखे। किसी ने भांगड़ा किया तो किसी ने स्टंप्स के साथ डांडिया खेलते हुए जीत का जश्न मनाया।अब इस जश्न के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रोहित, जय शाह को जबरदस्ती डांस करने पर मजबूर करते दिख रहे हैं। जय शाह को डांस करना नहीं आ रहा था, फिर भी रोहित ने जबरदस्ती उनका हाथ पकड़कर उन्हें नचाया।

रोहित के इस प्रयास के बाद जय शाह कुछ सेकंड्स के लिए डांस करते दिखे। इस दौरान भारत के कोच गौतम गंभीर भी पास ही खड़े थे। जय शाह और रोहित को डांस करता देख गंभीर हल्का मुस्कुराते नजर आए। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

जश्न का वीडियो

भारतीय टीम ने रविवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन रोहित, शुभमन गिल और विराट कोहली के लगातार आउट होने से भारत पर दबाव बढ़ गया था।

हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन ठोक दिए और "प्लेयर ऑफ द मैच" बने।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना।