जीता देना मेरे भाई... ड्रेसिंग रूम जाने से पहले कोहली ने कही ये बात, राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर ही ली सांस, मैच का स्पेशल मोमेंट, देखें...
IND vs AUS Semifinal, Champions Trophy: 1 साल, 3 महीने और 13 दिन के बाद आखिर वो समय आ ही गया जिसका करोड़ों भारतवासियों को इंतजार था। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर विश्व विजेता का खिताब जीता था। अब 4 मार्च, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर उनको चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों पर 84 रनों की अहम पारी खेली। कोहली ने टीम इंडिया को मुश्किल वक्त से उबारकर भारत को जीत के मुहाने तक लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन इसी वक्त एडम जैम्पा ने कोहली को आउट कर दिया। ड्रेसिंग रूम जाने से पहले विराट कोहली ने क्रीज के दूसरी ओर खड़े केएल राहुल ( KL Rahul ) से क्या कहा, आइए जानते हैं-
84 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
जिस वक्त विराट कोहली का विकेट गिरा भारतीय टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी और क्रीज पर कोहली और केएल राहुल थे। विराट कोहली अपने शतक से महज 16 रन दूर थे जब वे एडम जैम्पा की की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए। कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके मारे और 84 रन बनाए। इस दौरान जब कोहली आउट हुए तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी और मानो वो केएल राहुल से कह रहे हों कि बस जीता देना।
कोहली क्या कहना चाह रहे थे राहुल से?
विराट कोहली जब आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल काफी नाराज हुए। इसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली से कहा कि मैं तो मार ही रहा था आपको रिस्क लेने की क्या जरूरत थी। कोहली ने इसके जवाब में कुछ कहा तो नहीं पर ऐसा लग रहा था मानों उनकी आंखे जाते-जाते राहुल से बस इतना ही कह रही थीं कि भाई किसी तरह इन कंगारूओं को बस हराकर ही आना और मैच खत्म करके आना।
कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
केएल राहुल ने विराट कोहली की इस अनकही बात को समझा भी और ऐसा करके भी दिखाया। टीम इंडिया जब जीत से महज 4 रन दूर थी तो केएल राहुल ने विनिंग छक्का लगाते हुए भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री दिलाई। केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 43 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।