लखनऊ में हजरतगंज के मल्टी लेवल पार्किंग में आज सुबह लगी भीषण आग, कई कारें जलकर हुई राख, करोड़ों का हुआ नुकसान...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर टैंकर की मदद से आग बुझाना शुरू किया। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं, जिससे आसपास के लोग भी डर गए।
फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या किसी वाहन के इंजन में खराबी की वजह से यह हादसा हुआ होगा। मौके पर जांच की जा रही है। आग लगने से पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं हैं, जबकि कुछ को हल्का नुकसान हुआ है।
2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्किंग में खड़ी कारों में अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई.स्थानीय लोगों के अनुसार, आग से कई महंगी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने गाड़ियों के मालिकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और मुआवजे को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
खाली कराई गई मल्टी लेवल पार्किंग
हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच फायर ब्रिगेड द्वारा की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किस वजह से लगी। फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मल्टी लेवल पार्किंग को खाली करा दिया गया है।