Headlines
Loading...
मुस्लिम परिवार ने छिपकर खेली होली, अचानक आ पहुंची मुसलमानों की भीड़, बोले- 'अब तुम लोग हिंदू...'

मुस्लिम परिवार ने छिपकर खेली होली, अचानक आ पहुंची मुसलमानों की भीड़, बोले- 'अब तुम लोग हिंदू...'

लखनऊ राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मुस्लिमों के होली खेलने को लेकर बवाल हो गया। गांव में होली की चौपाई निकल रही थी। तभी मुस्लिम परिवार भी उसमें होली खेलने के लिए शामिल हुआ, लेकिन अचानक मुसलमानों की भीड़ आ धमकी और हंगामा मचाने लगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परिवार का विरोध किया, इतना ही नहीं बल्कि विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. मुसलमानों ने परिवार को कहा कि- अब तमु लोग हिंदुओं के साथ ही रहो. गांव में नहीं रहने देंगे।

एटा में एक मुस्लिम परिवार को हिंदुओं के साथ होली मनाना भारी पड़ गया. होली खेलने को लेकर गांव के मुस्लिमों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अपने समुदाय के लोगों के साथ झड़प कर ली. विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने इकठ्ठा होकर परिवार के साथ जमकर मारपीट कर डाली. विवाद में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट की घटना थाना जलेसर कोतवाली इलाके के गांव महानमई में शुक्रवार को हुई।

घटना की सूचना पर थाना जलेसर पुलिस मौके पर जा पहुंची. इसके बाद विवाद में घायल हुए दोनों लोगों को जलेसर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव के ही शमशाद और उनके दो बेटे मुस्ताक और इमरान और उनकी पत्नी हसमुखी बेगम गांव के हिंदू परिवारों के साथ होली का त्यौहार मना रहे थे. गांव में होली खेलते हुए चौपाई निकल रही थी, जिसमें पीड़ित मुस्लिम परिवार भी होली खेलने में शामिल हो गया. इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें होली मनाने से रोका और बात नहीं मानने पर उनके साथ मारपीट कर डाली.

घायल इमरान ने बताया कि उनका परिवार हर साल होली और दीपावली जैसे हिंदू त्योहार मनाते हैं. लेकिन अब तक किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया. आरोप है कि मोरिया, सुनील और बरसात ने पहले शमशाद पर जानलेवा हमला बोला जब उनके बेटे बचाने पहुंचे, तो उन पर भी लाठी-डंडों से मार पीट की जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है।