Headlines
Loading...
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हुआ तय, जय शाह ने इस पनौती को ही फ़ाइनल मुकाबले से निकलवाया बाहर...

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हुआ तय, जय शाह ने इस पनौती को ही फ़ाइनल मुकाबले से निकलवाया बाहर...

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बीते साल टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी और अब इंडियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर सकती है, क्योंकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से सबसे बड़े पनौती को बाहर कर दिया है। इससे भारत के चैंपियन बनने के आसार 100% हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह पनौती कौन है, जिसके वजह से टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर सकती है टीम इंडिया

बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ना है। भारतीय टीम के खिलाफ कीवी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, जिस वजह से सभी फैंस काफी डरे हुए हैं। लेकिन अब डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भारत के लिए सबसे बड़े पनौती माने जाने वाले अंपायर को फाइनल मैच से बाहर कर दिया है।

इस अंपायर को किया गया फाइनल मैच से बाहर


मालूम हो कि आईसीसी ने फाइनल मैच से जिस अंपायर को बाहर किया है वह कोई और नहीं बल्कि रिचर्ड केटलब्रॉ हैं, जोकि दुनिया के बेहतरीन अंपायर्स में शुमार हैं। ज्ञात हो कि जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ इंडिया के किसी महत्वपूर्ण मैच में अम्पायरिंग करते दिखे हैं भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

इस वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह पॉल रिफ़ेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदान पर दिखाई देने वाली हैं। वहीं इस ऐतिहासिक मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका में जोएल विल्सन दिखाई देंगे। ऐसे में देखना होगा कि इस फाइनल मैच में इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

बताते चलें कि इंडिया और न्यूज़ीलैंड ने अब तक एक-दूसरे के साथ कुल 119 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 61 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड ने 50 मैचों में बाजी मारी है। इस दौरान एक मैच टाई भी रहा है। साथ ही साथ इस बीच सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।