वाराणसी : शनिवार को मां गंगा की स्वच्छता के लिए शिव की नगरी काशी में पहली बार मैराथन दौड़ का हो रहा है आयोजन...
ब्यूरो, वाराणसी। मां गंगा की स्वच्छता के लिए शिव की नगरी काशी में पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ है।
संकटमोचन फाउंडेशन और मदर फॉर मदर की ओर से विश्व जल दिवस 22 मार्च को "रन फॉर क्लीन गंगा" मैराथन का आयोजन किया गया है।
संकटमोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो विश्वभर नाथ मिश्र ने बताया कि राजघाट से तुलसीघाट तक गंगा की स्वच्छता के लिए दौड़ेंगे 1500 लोग।
महिला और पुरुष प्रतिभागी होंगे शामिल, दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार।
गंगा के प्रदूषण मुक्त और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को 1997 से पिछले वर्ष तक घाट किनारे बनती थी मानव श्रृंखला।