Headlines
Loading...
यूपी में डरावना हादसा : चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, पति-पत्नी और मासूम तीनों की मौत, आज सुबह की है घटना...

यूपी में डरावना हादसा : चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, पति-पत्नी और मासूम तीनों की मौत, आज सुबह की है घटना...

यूपी के गाजीपुर में दिल दहला देने वाला डरावना हादसा हुआ है। चलती बाइक पर आकाशीय बिजली गिरी है। इससे बाइक सवार पति-पत्नी और आठ महीने के मासूम की मौत हो गई है। हादसे को जिसने भी देखा वह कांप गया। घटना दिलदारनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई। पुलिस ने तीनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ तीन मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे का शिकार हुआ युवक दिल्ली में नौकरी करता है। परिवार में एक कार्यक्रम और होली मनाने के लिए परिवार के साथ गांव आया था।

कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा (32) बुधवार को पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और आठ माह के बेटे अंकुश को लेकर बाइक से नगसर हाल्ट थाना के सरहुला गांव स्थित ससुराल गए थे। गुरुवार की सुबह वह पत्नी और मासूम बेटे को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान मौसम ने करवट ली और बादलों की आवाजाही के बीच ही बिजली भी कड़कने लगी।

बाइक से लौट रहे रविशंकर ने बारिश से बचने के लिए तेजी से घर की तरफ जाने की कोशिश ही कर रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग से गांव के लिंक मार्ग की तरफ घूमते ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली सीधे उसकी बाइक पर गिरी। पूरी बाइक एक झटके में आग का गोला बन गई और तीनों बुरी तरह झुलस गए।

आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के साथ पुलिस को भी सूचना दी गई। तीनों को दिलदारनगर के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से चिकत्सिकों ने रेफर किया तो दूसरे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने दंपती और मासूम को मृत घोषित कर दिया। एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस भी मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।