'बुआ ने भतीजे को बाहों में लिया और बोली-मुझे इश्क है तुमसे, चलो पति-पत्नी बनते हैं'...
जिला ब्यूरो, हमीरपुर। बुआ-भतीजे की रिश्ता एक तरह से मां-बेटी की तरह होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से जो मामला सामने आया है वह कलंकित करने वाला है। जहां एक बुआ और भतीजे को प्यार हो गया (bua bhatija love story) और दोनों पति-पत्नी की तरह संबंध भी बना लिए। इतना ही नहीं, जब दोनों के परिवार को इस बारे में पता चला तो वह घर से भाग गए। बताया जाता है कि दोनों सगे संबंध में बुआ-भतीजे लगते हैं।
लड़का और लड़की दोनों हैं नाबालिग
बता दें कि युवक की अगले महीने 21 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं था, घरवालों ने जबरदस्ती रिश्ता तय किया तो वह बुआ को लेकर भाग गया। क्योंकि वो बुआ से ही विवाह करना चाहता था। दोनों पूरी जिदंगी पति-पत्नी बनकर रहना चाहते थे। अब इस अनोखी प्रेम कहानी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
रात के अंधेर में घर से भागे बुआ-भतीजे…
हैरानी की बात यह है कि दोनों लड़का और लड़की नाबालिग हैं। बुआ एक दो साल बड़ी है तो भतीजा छोटा है। दोनों परिवार अपने लेवल उनको आसपास के शहरों में तलाश चुके हैं, लेकिन उनका कोई फता नहीं है। अब उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बुआ-भतीजे को तलाशने की गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले पर मौदहा कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस युवक-युवती की तलाश कर रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों के इस कांड से परिवार की इलाके में बदनामी हो रही है। वहीं परिवार की बड़ी बेटी ने बुआ-भतीजे को रात में घर से एक साथ जाते देखा है।