छात्राओं से हुई छेड़छाड़, बीच सड़क पर बेटियों के साथ की गई ऐसी हरकत,कि खौल उठेगा खून, पुलिस ने चार शोहदे पकड़े...
जिला,ब्यूरो। आगरा के रकाबगंज क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की छात्राओं से सरेराह खींचतान करने वाले चार शोहदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीछा करते हुए खींचतान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई। इनमें तीन युवक दूसरे समुदाय के हैं। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा भी किया।
रकाबगंज क्षेत्र स्थित एक कॉलेज की छात्राओं का ग्रुप यूनिफॉर्म में सड़क पर गुजर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में चार युवक इन छात्राओं का पीछा करते हुए कमेंट करते नजर आए। खींचतान भी की। बजरंग दल, हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर घटना पर रोष जताया।
एसीपी सदर विनायक भोंसले ने बताया कि शनिवार की शाम एंटी रोमियो टीम ने थाना रकाबगंज में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने ईदगाह कुतलूपुर के फैजल खान, बिलाबिल खां उर्फ चुलबुल, सोहेल खान और पंकज सोनी को गिरफ्तार किया। चारों युवक ईदगाह क्षेत्र के हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
कान पकड़कर मांगी माफी
आरोपियों ने हवालात पहुंचते ही कान पकड़कर माफी मांगी। भविष्य में ऐसी घटना नहीं करने की कसम भी खाई।