एक तरफ चल रहा था जुमे की नमाज दूसरी ओर योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, जनसभा में बोले... काशी, अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मथुरा के बरसाना में लड्डूमार होली मनाई जा रही। पूरे में जश्न का माहौल है। सीएम योगी भी बरसाना पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यहां आकर लाडलीजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और भक्तों पर गुलाब के फूल बरसायें।
इसके बाद सीएम योगी ने ब्रजवासियों को संबोधित किया।
योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की। यमुना मैया की जयकारा लगाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया।
धैर्य रखिए
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है। प्रयागराज सूर्य की किरण की तरह चमक बिखेर रहा है। इंतजार कीजिये अब मथुरा की बारी है। काशी और अयोध्या बृज का विकास होना है। वह दिन दूर नहीं जब 5,000 साल पुरानी स्मृतियों के साथ लोग कन्हैया को ग्वालबालों संग डुबकी लगाते देखेंगे। आपकी चिंता को डबल इंजन की सरकार दूर कर देगी।
कितना अद्भुत है सनातन
बता दें कि बरसाना में आज से रंगोत्सव शुरू हो गया है। कल लट्ठमार होली है, इससे पहले आज फूलों की होली हुई। सीएम योगी ने कहा कि आज लड्डू होली है। कल विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली होगी। देखिये न कितना अद्भुत है सनातन। महाशिवरात्रि पर लाखों लोग काशी आये। महाकुंभ में सारे रेकॉर्ड टूट गए। यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि तीन महातीर्थ काशी, अयोध्या और मथुरा यहीं पर है।