Headlines
Loading...
हनीट्रैप ::बुजुर्ग पर पड़ी कातिल हसीना की नजर, मुस्कुराकर स्कूटी पर ले गई घर, फिर बिगाड़ दिया बुढ़ापा, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल.

हनीट्रैप ::बुजुर्ग पर पड़ी कातिल हसीना की नजर, मुस्कुराकर स्कूटी पर ले गई घर, फिर बिगाड़ दिया बुढ़ापा, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल.

राजस्थान राज्य, ब्यूरो। बीकानेर में एक कातिल हसीना ने 65 साल बुजुर्ग को हनीट्रेप कर उससे सात लाख रुपये की डिमांड की। महिला बुजुर्ग को अपने घर ले गई और फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इससे बुजुर्ग बुरी तरह से डर गया। उसके इस कांड में एक महिला और अन्य आरोपी भी शामिल है। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और उसने भागदौड़ कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार इस संबंध में पीड़ित ने बीती 28 फरवरी को बीकानेर के नया शहर थाने में केस दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि वह गजनेर इलाके का रहने वाला है। उसने एक जानकार के मार्फत ओमप्रकाश सोनी को 20 जनवरी 2025 को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। उसके बाद 25 फरवरी को ओमप्रकाश सोनी का फोन आया कि बीकानेर आकर अपने रुपये ले जाओ।

कमरे में बंद कर बना लिए अश्लील वीडियो
इस पर पीड़ित 25 फरवरी को बीकानेर पहुंच गया। वह डूडी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। उसी दौरान स्कूटी पर करीब 32 साल की एक महिला आई और उसने कहा कि ओमप्रकाश सोनी ने भेजा है, आप मेरे साथ चलिए। इस पर पीड़ित महिला के साथ चला गया। वहां मकान में ओमप्रकाश के साथ एक और महिला पहले से मौजूद थी। उन्होंने उसे पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में स्कूटी वाली महिला के साथ उसकी अश्लील फोटो ले लिए और वीडियो भी बना लिया।

25 लाख रुपये की डिमांड की

उसके बाद ओमप्रकाश सोनी और दोनों महिलाओं ने उसे डराया कि तेरे अश्लील वीडियो बना लिए है। खैरियत चाहते हो तो 25 लाख रुपये दे दो अन्यथा वीडियो वायरल कर देंगे। इसके साथ ही रेप का केस भी दर्ज करवा देंगे। इस पर बुजुर्ग गिड़गिड़ाने लग गया तो मामला सात लाख रुपये में तय हुआ। फिर बुजुर्ग ने रुपये के लिए परिजनों को फोन किया। उसके बाद आरोपी उसे एक गाड़ी में बिठाकर रुपये लेने के लिए गए। लेकिन परिजनों का शक हो गया तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया।

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
आरोपी और पीड़ित वहां पहुंचे तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी। हालात देखकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। बाद में महिला ने फोन कर उसे फिर धमकाया कि राजीनामा कर लो नहीं तो उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करा देगी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी महिला काजल (32) को पकड़कर पूछताछ की तो पूरे केस का खुलासा हो गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। ओमप्रकाश सोनी और उसकी महिला साथी की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी महिला काजल पुरोहित शहर के नत्थूसर का बास की रहने वाली है।