होली पर मायके आई शादीशुदा बहन से सगे भाई ने किया दुष्कर्म, शराब के नशे में आया था घर, बरामदे में सोई थी महिला.. वहीं दूसरी घटना में...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। लखनऊ के गोसाईंगंज के एक गांव में होली मिलने अपने भाई के यहां आई महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने सगे भाई पर आरोप लगाते हुए शनिवार को गोसाईंगंज थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
सुशांत गोल्फ सिटी निवासी पीड़िता के मुताबिक शुक्रवार को होली के मौके पर वह भाई से मिलने उसके घर आई थी। रात को वह बरामदे में सो रही थी। आरोपी भाई शराब के नशे में पहुंचा और उनके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी भाग गया।
ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को तलाशा, पर कुछ पता नहीं चल सका। पीड़िता गहरे सदमे में है। उन्होंने दर्द बयां करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अकेला रहता है और शराब का लती है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना में एक युवक ने थाने पर जाकर कहा, साहब मैंने युवती की हत्या कर दी है...
गोमतीनगर थाने में रविवार सुबह 10:30 सबकुछ सामान्य था। पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त थे। इस बीच विभूतिखंड निवासी अमन कश्यप पहुंचा और बोला... साहब मैंने अभी हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर युवती की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी है। इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे तक घटनास्थल पर खाक छानते रहे। बाद में सूचना झूठी निकली।
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक 25 वर्षीय अमन कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। वह मूलरूप से बाराबंकी के लखपेड़ा का रहने वाला है। पूछताछ में अमन ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे ओवरब्रिज के पास उसे 25 वर्षीय युवती मिली थी। दोनों ने रात में खाना खाया फिर सोने चले गए। सुबह युवती ने अमन से उसे उसके घर बाराबंकी छोड़ने की बात कही।
इंस्पेक्टर ने बताया कि किराया न होने पर अमन युवती के साथ हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा और वह ट्रैक किनारे पैदल ही बाराबंकी जाने लगा। क्रॉसिंग से दो सौ मीटर आगे युवती उसका गला दबाने लगी। अमन ने खुद को छुड़ाया और युवती का गला उसीके दुपट्टे से कस दिया। उसके अचेत होने पर वह घबरा गया और थाने पर सूचना दी।
इंस्पेक्टर के मुताबिक घटनास्थल से दुपट्टा बरामद हुआ है। पर युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। आशंका है कि गला कसने पर युवती बेहोश हो गई हो और कुछ देर बाद होश आने पर कहीं चली गई हो।