Headlines
Loading...
यूपी में इन लोगों के परिवार वालों को कभी नहीं मिलेगी अब सरकारी नौकरी? सीएम योगी का आया बड़ा ऐलान...

यूपी में इन लोगों के परिवार वालों को कभी नहीं मिलेगी अब सरकारी नौकरी? सीएम योगी का आया बड़ा ऐलान...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देवीपाटन मंडल में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। करप्शन को लेकर सीएम ने जो बयान दिया है वह भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए किसी सदमे से कम साबित नहीं होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करते हुए सीएम ने कहा कि जो भी करप्शन करता पाया जाएगा उसके परिवार की वह आखिरी नौकरी होगी। 

वहीं युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर कहीं कोई बेईमानी करता है तो आप उसकी शिकायत मुझसे करिए। पहले ही कहा है कि अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करेगी।

'वह उस परिवार की आखिरी सरकारी सर्विस होगी...'

सीएम ने कहा कि अगर कोई कहता है कि लोन दिलाने के नाम पर हमको पैसा दीजिए, हम लोन दिलाएंगे तो इस पर भरोसा मत करिए। राज्य सरकार के पोर्टल पर जाइए, वहां उसकी शिकायत करिए। अगर कोई आपसे अनावश्यक रूप से धनराशि की मांग करता है तो हम उसकी जांच करा के जवाबदेही तय करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजा अख्तियार करते हुए कहा- याद रखना जो गलत तरीके से आपसे पैसे की डिमांड करेगा तो मुझे लगता है कि वह उस परिवार की आखिरी सरकारी सर्विस होगी। फिर कभी कोई सरकारी सेवा में आने वाला नहीं है। फिर उसके बाद कभी उसको अवसर नहीं मिलने वाला। इतनी बड़ी कारवाई कर देंगे कि वह एक नजीर बनेगी। 

इससे पहले सीएम ने कहा कि साल 2017 के पहले जब मैंने उत्तर प्रदेश में पदभार संभाला था और उत्तर प्रदेश पुलिस बल में मैंने पूछा था कि कितनी महिलाएं कार्य कर रही है कुल संख्या थी मात्र 10000। हम लोगों ने तय किया अब जो भी भर्ती होगी उस भर्ती में कम से कम 20 फीसद हम बालिकाओं को भरेंगे। हाल ही जो पुलिस भर्ती की परीक्षा संपन्न हुई है उसमें बालिकाओं की भर्ती बड़ी संख्या में हुई है।