सीएम योगी के श्रीरामचरितमानस पाठ के ऐलान पर उलेमा को ऐतराज, बोले- ये गैर संवैधानिक...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। यूपी के मंदिरों में अखंड मानस पाठ से उलेमा बौखला गए हैं। सीएम योगी के ऐलान के बाद सामने आया उलेमा का बयान सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने इस आयोजन का विरोध किया है। मौलाना ने कहा कि 'एक धर्म को प्रमोट कर रही एक सरकार'। केंद्र हो या राज्य, हुकूमत का कोई धर्म नहीं होता। मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें ऐसा ऐलान नहीं करना चाहिए।
बता दें कि चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में 24 घंटे श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं।
योगी ने कहा कि 5 अप्रैल से अखण्ड मानस पाठ की शुरूआत होगी और पूर्णाहुति श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए। सीएम के निर्देश के बाद सभी जिलों के मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बासंतिक नवरात्र और श्रीरामनवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में राम नवमी के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और भक्तों का आगमन होगा।
सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था समय से पूर्व ही पुख्ता किया जाए।
इस दौरान ध्यान रखे कि लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को तेज धूप में कोई समस्या न हो। योगी ने कहा कि धूप से बचने के लिए जूट मैटिंग कराई जाए। गर्मी के ध्यान में रखते हुए सभी मंदिरों में शुद्ध पेयजलऔर छाजन की व्यवस्था कराई जाए।