आज ईद मनाने आ रहे दो युवकों की हुई सड़क हादसे में मौत,मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां नगीना थानाक्षेत्र में ईद त्योहार के मौके पर दिल्ली से बुलेट द्वारा अपने घर वापस आ रहे नगीना के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। घटना रास्ते में खतौली के पास ट्रक की टक्कर से हुई।
नगर के मोहल्ला खुर्रम अली सराय निवासी 20 वर्षीय शहजी अनवर दिल्ली में रहकर मेडिकल का कोर्स कर रहा था। जबकि नगर के मोहल्ला लाल सराय निवासी 22 वर्षीय सलीम दिल्ली में प्लंबर का कार्य करता था।
परिजनों के अनुसार ईद त्योहार के मौके पर दोनों युवक रविवार रात्रि एक ही बुलेट से नगीना के लिए चल दिए।
बताया जाता है रात्रि करीब दो बजे खतौली के पास ट्रक की टक्कर से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। नगीना के दो युवकों की मौत का समाचार जब उनके घर पहुंचा तो परिवार व मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया। मृतक दोनों युवक अभी अविवाहित थे।