बिहार पुलिस ने बड़े गैंगस्टर भरत सिंह का किया एनकाउंटर, पटना से सटे इस इलाके में घंटों चली मुठभेड़ में मारे जाने की खबर...
पटना, ब्यूरो। बिहार पुलिस अब अपराधियों की एनकाउंटर के मूड में आ गई है। बिहार दिवस के दिन पुलिस ने तीन बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जहां पहले आरा तनिष्क शोरूम लूट में शामिल रहे लुटेरे को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। वहीं देर शाम वैशाली में एनआरआई की हत्या में शामिल दो बदमाशों को भी मुठभेड़ में गोली मारी गई है।
वहीं अब ताजा मामला पटना के नौबतपुर से सामने आई है। जहां पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे बड़े गैंगस्टर का एनकाउंटर कर दिया है। जो जानकारी सामने आ रही है, पुलिस की गोलियों से गैंगस्टर की मौत हो गई है। मारे गए गैंगस्टर का नाम भरत सिंह बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि भरत जटहा गैंग का संचालन कर रहा था और नौबतपुर मे उस पर रंगदारी सहित हत्या के कई मामलों में तलाश थी। पुलिस के मुताबिक, उस पर नौबतपुर, बिहटा, बिक्रम और दुल्हिन बाजार में हत्या, रंगदारी, गोलीबारी के कई मामले दर्ज है।
शेष ख़बर अपडेट जारी है