आज प्रयागराज में डंपर की चपेट में आने से बुलेट सवार मुंगराबादशाहपुर निवासी सिपाही समेत दो की हुई मौत, फतेहपुर में थी तैनाती...
प्रयागराज जिला ब्यूरो। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहे पर बेकाबू डंपर की चपेट में आने से बुलेट सवार सिपाही और उसके दोस्त की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर निवासी वीरेंद्र कुमार (30) पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। उनकी तैनाती वर्तमान समय में फतेहपुर में हैं। बुधवार को बुलेट से अपने गांव के ही एक साथी प्रियांशु सरोज (22) पुत्र राजमणि के साथ किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही सहसों चौराहे पर पहुंचे फूलपुर की ओर से आ रही एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी चपेट में आकर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर सहसों पुलिस चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
शव का पंचनामा भरकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत सिपाही के माध्यम से ही घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। वीरेंद्र कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी पुष्पा देवी पांच वर्षीय पुत्र पियूष का रो रो कर बुरा हाल है। प्रियांशु सात भाइयों में छठवें नंबर पर था। वह घर पर ही रहकर काम काज देखता था।