छोटे भाई ने बड़े पर किया चाकू से देर रात हमला, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सुबह हुई मौत...
गोरखपुर, ब्यूरो। महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित महंत अवैद्यनाथ नगर वार्ड में सोमवार रात करीब बारह बजे दो भाईयों का आपस में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को परिजन सीएचसी परतावल ले गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।