ऐश्वर्या ने दिया बेटी को जन्म, अमिताभ के मुंह से निकले ये शब्द, 'जलसा' नहीं सबसे पहले यहां पहुंचा था बच्चन परिवार...
रिपोर्ट, मुंबई जुहू ब्यूरो। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं और काफी पारिवारिक हैं। उनकी बातों में कभी मां तेजी का जिक्र होता है तो कभी पिता हरिवंश राय बच्चन के किस्सों का। मां और बाबूजी के साथ-साथ अक्सर वो अपनी पत्नी जया बच्चन और बच्चों की भी बातों को शेयर करते हैं। कहते हैं मूल से प्यारा ब्याज होता है। कुछ वैसा ही बिग बी के लिए भी है। उनकी जिंदगी में उस दिन बहार आ गई, जब वो पहली बार दादा बने थे। उन्होंने नन्हें मेहमान को 'लक्ष्मी रत्न' कहा कहा था।
शादी के चार साल बाद जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन मम्मी-पापा बने। ऐश्वर्या ने एक राजकुमारी को जन्म दिया. इस खबर को सुनने के बाद पूरा परिवार बेहद खुश था। हलचल शुरू हुई तो मीडिया में भी सुगभुगाहट शुरू हो गई। बेबी के जन्म के ठीक 1 हफ्ते बाद बच्चन परिवार ने मीडिया की जिज्ञासा को शांत करने का फैसला किया। उन्होंने सार्वजनिक उपस्थिति के बजाय, मुंबई के जुहू में अपने ऑफिस, एबीसी कॉर्प, में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। अमिताभ ने परिवार की तरफ से बोलते हुए, इस खास पल में उनकी निजता का सम्मान करने के लिए मीडिया का धन्यवाद किया।
'हमारे घर 'लक्ष्मी रत्न' आई है'
पहली बार दादा बने अमिताभ खुश होकर कहा, 'आज हम बेटी को घर लाए हैं। हम बहुत खुश हैं. हमारे घर लक्ष्मी आई है, अभिषेक, ऐश्वर्या और नन्ही बेटी सभी स्वस्थ हैं। जब आपके घर में एक नई जिंदगी आती है, तो जीवन बदल जाता है। मैं कहूंगा कि हमारे घर 'लक्ष्मी रत्न' आई है।'
'जलसा' से पहले 'प्रतीक्षा' क्यों गई थी आराध्या
जब अमिताभ से बच्चन परिवार में सबसे नए सदस्य के बारे में पूछा गया, जिसका नाम उस समय तक नहीं बताया गया था, तो उन्होंने बताया था कि नए मेहमान के साथ उनकी पहली जर्नी उनके घर, प्रतीक्षा की थी। रेडिफ के मुताबिक, अमिताभ ने कहा, 'हम पहले बेबी को 'प्रतीक्षा' में ले गए, क्योंकि वह हमारा पहला घर है। मेरी मां और बाबूजी से आशीर्वाद लेने के बाद, हम 'जलसा' आए हैं।'
'मैं दो एक्टर्स का बेटा हूं, मैं संभाल लूंगा'
जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या उनके एक्टिंग करियर उनके बेबी आने के बाद समय बिताने में दिक्कत होगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं दो एक्टर्स का बेटा हूं, मां भी एक्ट्रेस और पिता भी एक्टर, उन्हें मेरे साथ समय बिताने में कोई समस्या नहीं हुई। मुझे कोई ऐसा पल याद नहीं है, कोई स्कूल प्ले, कोई स्पोर्ट्स डे, जब मेरे पापा और मां मेरे लिए वहां नहीं थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी वह खालीपन महसूस नहीं किया। जब मैं बड़ा हो रहा था। मुझे सबसे अच्छे से बहुत अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी (अपने पिता की ओर इशारा करते हुए)। इसलिए मुझे लगता है कि मैं संभाल लूंगा।'
2000 में दोस्ती, 2007 में शादी
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की दोस्ती साल 2000 में आई 'ढाई अक्षर प्रेम के' और साल 2003 में आई फिल्म 'कुछ ना कहो' के दौरान हुई। उनकी दोस्ती 2005-2006 में 'उमराव जान' की शूटिंग के दौरान रोमांस में बदल गई। और फिर दोनों ने 20 अप्रैल साल 2007 को शादी कर ली।