Headlines
Loading...
आज दोपहर गोमती नदी में नहा रहे तीन दोस्त डूबे, मची हाहाकार, एक की मौत, दो की तलाश जारी...

आज दोपहर गोमती नदी में नहा रहे तीन दोस्त डूबे, मची हाहाकार, एक की मौत, दो की तलाश जारी...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। खानपुर थाना क्षेत्र के गौरहट घाट पर आज सोमवार की शाम तीन बजे गोमती नदी में स्नान करते समय तीन दोस्त डूब रहे थे। तो चारवाहो ने डूब रहे एक बालक को कूदकर पानी से बाहर निकाल उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अत्यधिक पानी पीने से उसकी मौत हो गई।

अपने इकलौते पुत्र का शव देख परिजन दहाड़े मारकर रोने- बिलखने लगे। नदी में डूबे दो बालकों की तलाश में स्थानीय गोताखोर जुटे रहे। इधर पुलिस वाराणसी से एसडीआरएफ की टीम बुलाने की कार्रवाई में जुट गई।