संगम का पवित्र जल लेने के लिए उमड़ी भारी भीड़...तीन घंटे तक लोगों की लगी रही कतार, तब जाके मिला गंगाजल...
प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि कई लोग प्रयागराज नहीं जा पाए। कोई लंबे सफर तो कोई अन्य व्यवधान से ऐसा नहीं कर सका। जिन लोगों की संगम स्नान की इच्छा अधूरी रह गई थी, उसको पूरा करने के लिए सरकार की पहल पर मंगलवार को अग्निशमन विभाग ने गंगाजल का वितरण किया। लोगों की भीड़ लग गई। 3 घंटे में 12 हजार लीटर गंगाजल वितरित किया गया।
प्रतापपुरा के रमाना ग्रैंड बैंक्वेट हाॅल में अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों से गंगाजल लाया गया था। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी और एसीपी सदर विनायक भोसले ने लोगों को गंगाजल बांटने की शुरुआत की। जानकारी पर लोग बोतल, बाल्टी, डिब्बे के साथ पहुंच गए। सुबह 10:30 बजे वितरण शुरू हुआ। 12 हजार लीटर गंगाजल 1:30 बजे तक खत्म भी हो गया।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर यूपी के सभी जनपदों में प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया गंगाजल लोगों को वितरित किया जा रहा है। इस दौरान सीएफओ देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
महाकुंभ के समान पुण्य मिला
फुव्वारा निवासी अनीता देवी ने बताया कि मेरे पैरों में दर्द रहता है। पैदल नहीं चल पाती। महकुंभ में भीड़ अधिक थी। इस कारण जाने का मन नहीं किया। संगम से लाया गया जल मिलने से अच्छा लगा। महाकुंभ में स्नान के समान पुण्य मिल गया।
सभी काम छोड़कर आया हूं
प्रतापपुरा रवि कन्नौजिया का कहना है कि मां का देहांत होने की वजह से महाकुंभ नहीं जा सका था। जब जानकारी मिली कि यहां पर संगम के जल को वितरित किया जा रहा है तो सारे कार्य छोड़कर गंगाजल लेने आया हूं। अब घर बैठे संगम स्नान कर लेंगे।