Headlines
Loading...
जिस बात का अंदेशा था वही हुआ.भारत के जीत पर पाकिस्तान में मातम शुरू, अफरीदी बोले- यह  तो पहले ही तय हो चुका था...

जिस बात का अंदेशा था वही हुआ.भारत के जीत पर पाकिस्तान में मातम शुरू, अफरीदी बोले- यह तो पहले ही तय हो चुका था...

स्पोर्ट्स डेस्क। 29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। लेकिन, पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। जिसके बाद पाकिस्तान के लोगों का एक ही काम रह गया कि भारत की आलोचना कैसे करे। ये बात तो सभी को पता थी कि अगर भारत ये टूर्नामेंट जीत जाता है तो पाकिस्तान का मातम मनाना शुरू हो जाएगा और कुछ ऐसा ही हुआ। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भारत की जीत पर आग उगलना शुरू कर दिया है।

जहां एक तरफ भारत में टीम इंडिया की जीत पर दिवाली जैसा जश्न मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इस जीत का मातम मनाया गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने लगातार दूसरे साल आईसीसी का खिताब जीता है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जिससे पड़ोसी मुल्क को जलन होना तो लाजनी ही है। ऐसे में भारत के फाइनल के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि अगर टीम इंडिया नहीं जीतती तो मुझे हैरानी होती।

समा टीवी से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि जिस तरह से भारत एक ही मैदान पर खेल रहा था। उन्हें टूर्नामेंट के दौरान यात्रा नहीं करनी पड़ी, वे लगातार एक ही मैदान पर खेलकर पिच को अच्छे से समझ गए, इसलिए बेशक उन्हें जीतना ही था। अगर टीम इंडिया नहीं जीतती तो मुझे हैरानी होती।

शाहिद अफरीदी ने भारत के एक ही मैदान पर खेलने के फायदे बताए। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि यह पहले से ही तय था, तो अब इस पर बात करने का क्या मतलब है। अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी और कहा, “टीम इंडिया को पता था कि दुबई में स्पिनरों को मदद मिलेगी, इसलिए उन्होंने उसी हिसाब से अच्छी टीम बनाई।”

इतना ही नहीं शाहिद अफरीदी ने तो पाकिस्तान का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 4 स्पिनर खिलाने थे, उन्होंने वहां नहीं खिलाए और अब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 4 स्पिनर ले जा रहे हैं, जहां इसकी जरूरत नहीं है। यह कहते हुए अफरीदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 9 महीने में लगातार दूसरी आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अजय रहते हुए इस टूर्नामेंट का खिताब जीती है।