निजामाबाद आजमगढ़ मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिख साहिबान महापुरुषों ने परमजीत सिंह बग्गा को किया सम्मानित...
निजामाबाद आजमगढ़ मे सिख साहिबान महापुरुषों ने परमजीत सिंह बग्गा को सम्मानित किया
प्रयागराज/ वाराणसी। ''जित्थे बाबा पैर धरै,पूजा आसन थापन सोआ,, सालाना गुरुमत समागम श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं बाबा श्री चन्द्र जी की तपस्थली, ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब, निजामाबाद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
जिसमें अनेक पंथक विद्वान,सिख प्रचारक, रागीजत्थे, सिख साहिबान महापुरुषों के संगतो को दर्शन दीदार हुए।
संत बाबा प्रीतम सिंह, जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह, जत्थेदार सतनाम सिंह सहित सेवक जत्थे के समूह जत्थेदार साहिबान ने गुरुमत समागम में शब्द- कीर्तन,गुरूबाणी विचार कथा सुना कर संगतो को गुरु महिमा से निहाल कर दिया।
इस अवसर पर समागम मे सरदार परमजीत सिंह बग्गा को सरोपा देकर सम्मानित किया गया।
उन्हें लख-लख बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि यह हम सबके लिए बड़े गौरव और खुशी के क्षण है जब दूसरे जिले में प्रयागराज की शख्सियत का सम्मान होता है तो यह पूरे प्रयागराज का सम्मान है।
कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र सिंह, गुरुदीप सिंह सरना, परमजीत सिंह, , कुलदीप सिंह बग्गा, परमिंदर सिंह बंटी, मनु चावला, बलजीत सिंह, लखविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह ग्रोवर, गुरबख्श सिंह, जसवीर सिंह, हरजीत सिंह कथुरिया, त्रिलोचन सिंह बग्गा, मनजीत सिंह खालसा, सतेंद्र सिंह, हरमनजी सिह सहित सभी ने गले मिलकर बधाइयां दी।