Headlines
आज होली के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई अलीगढ़ की सुबह, युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज आया सामने...

आज होली के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई अलीगढ़ की सुबह, युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज आया सामने...


लखनऊ राज्य, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। बदमाशों ने सहरी से पहले 25 वर्षीय युवक हारिस उर्फ कट्टा की गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी। बाइक सवार हमलावरों ने आधा दर्जन से ज्यादा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे हारिस की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद कठोर कार्रवाई की बात कही है।

क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था हारिस, रास्ते में घात लगाकर किया हमला

मृतक के रिश्तेदार खालिद के मुताबिक, हारिस मरघट चौराहे के सुबह रमजान रखने से पहले शहरी के टाइम पर स्थानीय लोगो के साथ क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहा था। उसके अन्य साथी भी अपने-अपने घर चले गए थे। तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोली लगते ही हारिस लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा बदमाशों के द्वारा रुक रुककर तबतक गोलियां बरसाई तबतक उनको खुद युवक की मौत का यकीन ना हो गया। वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।

इलाके में दहशत, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात का खौफनाक मंजर

तेलीपाड़ा इलाके में अचानक हुई इस वारदात के बाद गोलियों की गूंज से पूरा इलाका सहम गया. लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं। इस हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

रंजिश में हुई हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस वारदात के बाद तेलीपाड़ा इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। अधिकारी लगातार घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि इस हत्याकांड के पीछे जो भी अपराधी हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

वहीं दूसरी ओर शहर में बढ़ते अपराध से लोग डरे, पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है जिसमे अलीगढ़ में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में नाराजगी है। आए दिन हो रही गोलीबारी और हत्याओं से जनता डरी हुई है। पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक अपराधियों का आतंक जारी रहेगा? शहरवासियों ने मांग की है कि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।