बाराबंकी के डिप्टी CMO निलंबित, असामाजिक कृत्य के आरोपी इन्द्रेश यादव हुए सस्पेंड...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर पैसा मांगने के मामले में डिप्टी सीएम ने जिले में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया, जबकि पर्यवेक्षण न कर पाने को लेकर सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जांच हुई थी। डिप्टी सीएम ने यह कार्रवाई शुक्रवार को एक्स पर साझा की है।
जिले में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप है। इसका एक वीडियो बनाया गया था, जो कई माह पुराना बताया जा रहा है। ढाई महीने पहले इसे लेकर तत्कालीन डीएम सत्येंद्र कुमार ने सीडीओ अ. सूदन व एसडीएम आनंद तिवारी की कमेटी गठित की जांच के आदेश दिए थे।
करीब 25 दिन पहले मौजूदा डीएम शशांक त्रिपाठी को जचि रिपोर्ट मिली तो उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति करते प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखा था। जिस पर डिप्टी सीएम ने डिप्टी सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने डॉ. राजीव दीक्षित को निलंबित करते हुए पर्यवेक्षण में कमी को लेकर सीएमओ डाॅ. अवधेश यादव के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए। इस कार्रवाई की जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
सीएचसी डॉक्टर भी निलंबित
डिप्टी सीएम के निर्देश पर असामाजिक कृत्य में शामिल पाए जाने पर अंबेडकरनगर के बेवाना सीएचसी के डॉ. इन्द्रेश यादव को भी निलंबित किया गया है। वही हमीरपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डाॅ. अनिल कुमार सिंह पर एक रोगी को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है. जिसके बाद डाॅ. अनिल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।