Headlines
Loading...
Crime News : आज गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, भारी-भीड़ हुई आक्रोशित.. पुलिस समझाने में लगी...

Crime News : आज गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, भारी-भीड़ हुई आक्रोशित.. पुलिस समझाने में लगी...

ब्यूरो, गाजीपुर। ख़ानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी बाजार के पास फायरिंग कर अनुराग सिंह (29) पुत्र संजय और अमन चौहान(18) पुत्र सुबाष निवासी रामपुर चिलौनाकला की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद चार- पांच की संख्या में बदमाश भाग निकले। 

मौके पर सैदपुर और ख़ानपुर पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए भीड़ से जूझ रही है। दो युवकों की हत्या के बाद भीड़ आक्रोशित है।

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए "केसरी न्यूज़ 24" के साथ।