Etawah News: महाकुंभ से पवित्र जल लेकर लौटी फायर ब्रिगेड की टीम, एसएसपी ने किया पवित्र जल से रुद्राभिषेक, लोगों में जल वितरित...
इटावा जिला ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से वापस लौटी फायर ब्रिगेड की टीम अपने साथ पवित्र जल को लेकर आई। जिसके बाद पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस जल को श्रद्धालुओं को वितरित करने का काम किया।
महाकुम्भ से इटावा पहुंच पवित्र जल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ खत्म हो चुका है। ऐसे में कुछ लोगों ने महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और अपने साथ पवित्र जल को लेकर भी आए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस जल को अपने घर तक नहीं ला सके। ऐसे में इटावा की फायर ब्रिगेड की टीम महाकुंभ से पवित्र जल को लेकर पहुंच चुकी है। जिसका पुलिस लाइन में स्वागत किया गया तो वही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं को पवित्र जल वितरित किया।
बताते चलें कि महाकुंभ के लिए इटावा से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजा गया था जो की महाकुंभ में अगर किसी भी तरीके की आग से जुड़ी घटना घटी तो उस पर तत्काल रूप से काबू पा लेते। महाकुंभ का आयोजन खत्म हो चुका है अब फायर ब्रिगेड की टीम वहां से पवित्र जल लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंची।
जहां पर टीम का एसएसपी ने स्वागत किया। पवित्र जल से जलाभिषेक किया गया। इस दौरान कई लोगों ने पवित्र जल को किया भी। तो वहीं एसएसपी ने श्रद्धालुओं को पवित्र जल वितरित भी किया।
पुलिस लाइन में पहुंच कर ले सकते हैं पवित्र जल
पुलिस लाइन में लाये गए पवित्र जल को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रयागराज में अभी महाकुंभ संपन्न हुआ है। जहां पर हमारी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां गई हुई थी। जहां उनके जरिए पवित्र अमृत जल को यहां लाया गया है। जिसका आज रुद्राभिषेक भी किया गया है।
इस दौरान कई लोगों को यह पवित्र जल दिया गया है। सभी ने बड़े जोश के साथ इस जल को लिया भी है और अपने घर में जलाभिषेक भी करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि इस जल से महापुन्न की प्राप्ति होगी। जो भी लोग इस जल को लेना चाहते हैं वह पुलिस लाइन में आ सकते हैं उनको यह जल दिया जाएगा।