महिला दारोगा को जगह-जगह घुमाने के बहाने ले गया सिपाही, कई बार की हैवानियत, ऐसे खुला मामला.. हुआ FIR दर्ज...
ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Crime: देहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथ काम करने वाले एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म करता रहा, इसके बाद उससे दूरी बना ली। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला दाराेगा की तहरीर पर आरोपित सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुछ समय पहले हुआ था तबादला
पुलिस के अनुसार महिला दारोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था। कुछ समय ड्यूटी करने के बाद महिला ने निजी परेशानी बताते हुए उसका तबादला मैदानी जिले में करवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग ने उसे देहरादून के एक शाखा में संबद्ध कर दिया। अब महिला दारोगा ने अपने साथ काम करने वाले असलम नामक के सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कि, उसने मुझे अलग-अलग होटलों में ले कर गया और दुष्कर्म किया।
आरोप है कि सिपाही उसे घुमाने के बहाने अलग-अलग होटलों में ले कर गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही असलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला दारोगा की सिपाही के साथ पिछले एक-डेढ़ साल से दोस्ती थी।
पुलिस ने आरोपित सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है, वहीं जल्द ही शिकायतकर्ता महिला दारोगा के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।आरोपित सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि महिला दारोगा ने एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर आरोपित सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला विवेचक को विवेचना सौंपी गई है। पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है वहीं मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए अप्लीकेशन दी है। बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पूरे केस में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी एसपी देहात को सौंपी गई है।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे चार लाख रुपये
देहरादून: विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से चार लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपित ने पीड़ित के साथ अनुबंध भी किया था यदि वह विदेश में नौकरी नहीं दिला पाया तो पूरी धनराशि वापस करेगा। लेकिन पीड़ित को धनराशि वापस नहीं की।
इस मामले में रायपुर थाने में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रवि रावत निवासी एन्क्लेव रायपुर ने बताया कि सुबोध भट्ट निवासी सैनिक कालोनी बालावाला ने उन्हें बताया कि उनकी ओवरसीज कंसल्टेंसी की फर्म पंजीकृत है। फर्म के माध्यम से वह युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवाने का कार्य करते हैं। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपित ने चार लाख रुपये मांगे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बेरोजगार था और परिवार में वित्तीय स्थिति खराब होने के चलते उसने मित्रों व परिचितों से उधार लेकर 28 मार्च 2024 को चार लाख रुपये दिए। साथ ही एक अनुबंध किया कि छह माह के अंदर विदेश में रोजगार दिया जाएगा।
रवि रावत ने बताया कि छह माह व्यतीत हो जाने पर जब आरोपित ने विदेश भेजने की कार्यवाही नहीं की तो संपर्क करने पर सुबोध भट्ट ने सात नवंबर 2024 को बताया कि ढाई माह के अंदर विदेश भेज देगा। लेकिन इसके बाद भी उसे विदेश नहीं भेजा गया। रकम वापस मांगी गई तो आरोपित ने पूरी तरह से मना कर दिया। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित सुबोध भट्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।