वाराणसी में मिलावटी खाद्यान्नों पर होली के पहले FSDA की कार्रवाई...एक लाख की नमकीन और कचरी हुई जब्त, व्यापारियों में मचा हड़कंप...
वाराणसी जिला ब्यूरो। होली पर खाने की सामग्री में मिलावट रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने कई इलाकों की खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापा मारकर 17 नमूने लिए। टीम ने सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 1310 क्विंटल कचरी और नमकीन जब्त कर सीज किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त लखनऊ के आदेश पर जिलाधिकारी की निगरानी में गठित चार टीमों ने अभियान चलाकर कई दुकानों की जांच की।
प्रवर्तन दल ने रामनगर भीटी, कचनार, राजातालाब, मोहनसराय, खालिसपुर, छित्तुपुर, शिवपुर, भगवानपुर, राजघाट आदि इलाकों के 29 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। 17 दुकानों पर छापा मारकर उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिये। कंचनपुर में एक दुकान से नमूना लेने के बाद 64010 रुपये का 772 किलो नमकीन जब्त किया गया।
राजघाट में वाहन में लदे कचरी के नमूने लिये और 38000 रुपये की 538 किलो कचरी जब्त की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि लिए गए नमूनों की जांच के बाद गड़बड़ी मिलने पर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अभियान 13 मार्च तक चलेगा।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव, राजेश कुमार, सम्राट श्रीवास्तव, नीरज शामिल हैं।