Varanasi news
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का बड़ा अभियान, शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार...
वाराणसी: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में एक टीम स्टेशन के प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में नियमित जांच कर रही थी। इस दौरान, प्लेटफार्म नंबर एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 48 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश कुमार चौहान बताया और वह बिहार के नवादा का रहने वाला है।
जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्कर यह शराब कहां से लाया था और इसे कहां ले जा रहा था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह गिरफ्तारी जीआरपी द्वारा आगामी होली और रमजान के त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जीआरपी को दें।
* 48 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब
* प्रकाश कुमार चौहान, निवासी नवादा, बिहार