Headlines
Loading...
IND VS AUS: 18 साल बाद टीम इंडिया ने दुबई में दोहराया इतिहास, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया बदला, 4 विकेट से जीता मैच...

IND VS AUS: 18 साल बाद टीम इंडिया ने दुबई में दोहराया इतिहास, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया बदला, 4 विकेट से जीता मैच...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) दुबई के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम के सामने 265 रनों का लक्ष्य दिया।

भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को दोनों ही हाथों से लिया और विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से मैच जिताया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और इनमें से भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी अपने नाम कई खास मुकाम किए हैं।

IND VS AUS मैच में बने कुल रिकॉर्ड्स
 
1. ओडीआई क्रिकेट में लगातार टॉस हारने वाले कप्तान

12 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, अक्टूबर 1998 से मई 1999)
11 - पीटर बोरेन (नीदरलैंड, मार्च 2011 से अगस्त 2013)
11*- रोहित शर्मा (भारत, नवंबर 2023 से मार्च 2025)

2. आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

20 वर्ष 225 दिन - एंड्रयू ज़ेसर्स बनाम भारत, दिल्ली, क्रिकेट वर्ल्डकप, 1987
21 वर्ष 66 दिन - रिकी पोंटिंग बनाम केन्या, विशाखापत्तनम, क्रिकेट वर्ल्डकप, 1996
21 वर्ष 90 दिन - शेन वॉटसन बनाम न्यूजीलैंड, कोलंबो एस.एस.सी., चैंपियंस ट्रॉफी, 2002
21 वर्ष 194 दिन - कूपर कोनोली बनाम भारत, दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी, 2025
21 वर्ष 231 दिन - मिशेल मार्श बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, चैंपियंस ट्रॉफी, 2013
21 वर्ष 264 दिन - स्टीवन स्मिथ बनाम जिम्बाब्वे, अहमदाबाद, क्रिकेट वर्ल्डकप, 2011

3. ट्रेविस हेड का पावरप्ले में स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड

रन: 135
गेंद: 117
डिसमिसल: 1 (आज)
एसआर: 115.38

4. ओडीआई क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले फील्डर

218 - महेला जयवर्धने
161 - विराट कोहली
160 - रिकी पोंटिंग
156 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन
142 - रॉस टेलर

5. स्मिथ बनाम मोहम्मद शमी ओडीआई क्रिकेट में

रन: 123
गेंद: 122
डिसमिसल: 5
औसत: 24.60
स्ट्राइक रेट: 100.81

6. स्टीव स्मिथ का ओडीआई नॉकआउट में प्रदर्शन

65 बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 क्वार्टर फाइनल
105 बनाम भारत, सिडनी, क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 सेमीफाइनल
56* बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न, क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 फाइनल
85 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 सेमीफाइनल
30 बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता, क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 सेमीफाइनल
4 बनाम भारत, अहमदाबाद, क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 फाइनल
51* बनाम भारत, दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल

7. मार्नस लबुशेन बनाम रवींद्र जडेजा ओडीआई क्रिकेट में

रन: 120
गेंद: 180
डिसमिसल: 4
औसत: 30
स्ट्राइक रेट : 66.67
डॉट्स: 90 (50%)

8. आज के मैच में स्पिनर्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप शॉट्स खेलते हुए

कुल शॉट खेले : 9
रन: 35
डिसमिसल: 1 (ड्वार्शियस)
1s: 1
2s: 1
4s: 2
6s: 4

9. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों ने सभी विरोधी टीमों को किया ऑलआउट

10. रोहित शर्मा के नाम अब आईसीसी ओडीआई इवेंट में 65 छक्के हो गए हैं और इन्होंने के क्रिस गेल (64) छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

11. वनडे में कोहली और अय्यर की जोड़ी

इनिंग: 31
रन: 1670
औसत: 55.66
आरआर: 5.88
50/100: 6/7

12. भारतीय टीम ने 18 सालों के बाद 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। (इसके पहले साल 2007 टी20 वर्ल्डकप में) ।।

करीब 15 महीने पहले 19 नवंबर 2023 इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप जीतने के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया था। लेकिन मंगलवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे जिन्होंने 84 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। भारत की जीत में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की पारी भी अहम योगदान रहा. राहुल ने ना सिर्फ 42 रन की नाबाद पारी खेली, बल्कि विजयी छक्का भी लगाया। इसके अलावा अय्यर ने 45, अक्षर ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारी खेली। "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब विराट कोहली को दिया गया।

रोहित शर्मा क्या बोले?

कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया। रोहित शर्मा ने कहा, "पिच पर ज्यादा शॉट खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी की।"

"यह अच्छा खेलने के बारे में है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी के 6 विकल्प और बल्लेबाजी में गहराई है, यही मुझे चाहिए। सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है. विराट कोहली ऐसा सालों से करते आए हैं।"

रोहित शर्मा बोले,"हार्दिक पांड्या ने भी आखिर में अच्छे शॉट लगाए. जब आप फाइनल में पहुंचते हैं तो आप चाहते हैं सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। अभी में फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. फाइनल से पहले कुछ वक्त मिलना अच्छा है।"

'चेज मास्टर विराट कोहली'

विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहद ही खास मुकाम हासिल किया। 265 के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। भारतीय क्रिकेट टीम ने 43 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर कॉनली की गेंद पर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और ड्वारश्विस ने उन्हें 8 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। लेकिन विराट कोहली ने यहां मोर्चा संभाले रखा। विराट कोहली ने ना सिर्फ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि वो वनडे क्रिकेट में 'चेज मास्टर' हैं।

विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इसी दौरान विराट कोहली ने 74वां अर्धशतक भी पूरा किया। इतना ही नहीं विराट कोहली वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8,000 से ज्यादा रन बनाए थे।

राहुल और पांड्या ने भी खेली अहम पारियां

केएल राहुल ने 42 रन की नाबाद पारी खेली
भारत को जब जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी तब विराट कोहली 84 के स्कोर पर आउट हो गए और वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इसके बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. पांड्या ने तीन छक्कों की बदौलत 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली।

वहीं केएल राहुल 34 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. अय्यर ने 45 और अक्षर ने 27 रन की अहम पारियां खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान सात गेंदबाजों को अपनाया. लेकिन जाम्पा के अलावा कोई और गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ।

स्मिथ और कैरी ने जड़े अर्धशतक

स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली। लेकिन 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने कपूर कॉनली को पवेलियन वापस भेज दिया था। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। हेड ने चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने से पहले 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली। भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जब स्मिथ और लाबुशेन की पार्टनरशिप खतरनाक होती दिख रही थी, तभी जडेजा ने 29 रन बनाकर खेल रहे लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। स्मिथ हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 96 गेंद पर 73 रन बनाए। 

शमी ने तीन विकेट हासिल किए

स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया। हालांकि इस बीच अच्छे फॉर्म में चल रहे एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

लगातार गिरते विकेटों का दबाव कैरी पर भी दिखा और वो 61 रन बनाकर रनआउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। शमी ने 10 ओवर में 48 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए। जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले। वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

भारत का अजेय प्रदर्शन जारी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपने तीनों मुकाबले जीतकर टॉप पर रही 

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।

इस मुकाबले के विजेता की टक्कर 9 मार्च को भारत से होगी। भारत की जीत के बाद अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा।