IND vs NZ Final: "अगर वह 25 ओवर भी बल्लेबाजी करता है तो..." गावस्कर ने फाइनल से पहले रोहित को लेकर कही बड़ी बात...
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को सिर्फ 25-30 रन बनाकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए और लंबी पारी खेलने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि क्रीज पर उनकी मौजूदगी भारत के लिए मैच का रूख बदलने वाला असर डाल सकती है। बता दें, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चार मैचों में 26.00 की औसत से 104 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 107.21 का रहा है। रोहित ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई है, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा,"(अगर) वह (रोहित शर्मा) 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 180-200 रन के आसपास होगा. सोचिए कि अगर उन्होंने तब तक सिर्फ दो विकेट खो दिए तो जरा सोचिए कि वे क्या कर सकते हैं. वे 350 रन या इससे अधिक के स्कोर तक पहुंच सकते हैं।"
उन्होंने कहा,"उन्हें इस बारे में भी सोचना चाहिए। आक्रामक होकर खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए थोड़ा संयम से खेलना चाहिए। अगर वह ऐसा करता है तो वह विपक्षी टीम से मैच छीन सकता है। इस तरह का असर मैच जीतने वाला होता है।"
रोहित ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 20, 15 और 28 रन बनाए हैं. गावस्कर ने कहा,"साथ ही मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको खुश नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि अगर आप सिर्फ सात से नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो इससे टीम पर काफी अच्छा असर पड़ेगा।"
दुबई में ग्रुप ए का अंतिम मैच खेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फिर से आमने-सामने होंगे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने न्यूजीलैंड की जीत का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी टीम में कुछ ऐसे मजबूत क्रिकेटर हैं जो दबाव में नहीं आयेंगे।
हुसैन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा,"वे दबाव में नहीं आयेंगे। हम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच के साथ रात्रिभोज कर रहे थे और उन्होंने बहुत अच्छी बात कही कि न्यूजीलैंड कभी भी दबाव में लाकर खुद को हराने वाली टीम नहीं है. टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।"