Headlines
Loading...
आज के IPL में 13 साल का लड़का करेगा डेब्यू बिखेरेगा जलवा..संजू सैमसन ने युवा क्रिकेटर पर जताया भरोसा...

आज के IPL में 13 साल का लड़का करेगा डेब्यू बिखेरेगा जलवा..संजू सैमसन ने युवा क्रिकेटर पर जताया भरोसा...

IPL 2025: आईपीएल के दूसरे मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। दोनों टीमें 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले तीन मैचों के लिए स्टैंड-इन कप्तान के रूप में रियान पराग का सपोर्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर भी भरोसा जताया है।

सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अपनी दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगने के कारण फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं। हालांकि, वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिली है।

राजस्थान रॉयल्स की भविष्य की योजना

सैमसन ने कहा कि, 'मैं हमेशा के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नहीं रहूंगा। किसी न किसी को भविष्य के लिए तैयार करना जरूरी है। इस फ्रेंचाइज़ी ने कई नेतृत्वकर्ता तैयार किए हैं और हमें विश्वास है कि अगले तीन मैचों के लिए रियान पराग तैयार हैं और टीम का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।'

सबसे युवा कप्तान पराग

23 साल के रियान पराग जब हैदराबाद में टॉस के लिए उतरेंगे, तो वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे युवा कप्तान और IPL इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।

वैभव सूर्यवंशी को लेकर उत्साहित राजस्थान

सैमसन ने 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की, जो IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि, 'उम्र मायने नहीं रखती, प्रतिभा मायने रखती है। हमारे स्काउट्स ने उन्हें अंडर-19 मैचों में ट्रैक किया और उनकी शॉट-मेकिंग क्षमता सबसे अलग नजर आई। वह राजस्थान रॉयल्स में सही माहौल में हैं और राहुल द्रविड़ जैसे मेंटर के मार्गदर्शन में सीख रहे हैं।'

युवा खिलाड़ियों पर रहेगा ध्यान

सैमसन ने यह भी कहा कि टीम की जिम्मेदारी सिर्फ IPL तक सीमित नहीं है, बल्कि वैभव जैसे युवा खिलाड़ियों को पूरे साल मार्गदर्शन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, 'हमें सिर्फ इन दो महीनों के दौरान ही नहीं, बल्कि पूरे साल उनकी देखभाल करनी होगी। उनके पास कुछ खास है और भारतीय क्रिकेट को आने वाले सालों में इससे फायदा होगा।'

युवा टीम के साथ नई चुनौती के लिए तैयार सैमसन

पिछले तीन सीजन तक अनुभवी टीम का नेतृत्व करने वाले सैमसन ने इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ नई चुनौती को खुले दिल से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि, 'अब मैं एक युवा टीम का नेतृत्व कर रहा हूं, लेकिन इन खिलाड़ियों में खुद को साबित करने की भूख है, और यही ऊर्जा हमारे लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकती है।'