Pat Cummins LSG vs SRH IPL 2025 News: अगर कोई बैटर मैदान पर उतरते ही पहली तीन गेंदों पर छक्का लगा दे तो इससे बेहतरीन क्या ही हो सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को यही काम किया. ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एक-दो नहीं, लगातार 3 छक्के मारे और खुद का नाम तूफानी बैटर्स की लिस्ट में शामिल करा लिया. पैट कमिंस आईपीएल में यह कमाल करने चौथे बैटर हैं. हालांकि, कमिंस की यह पारी सनराइजर्स की हार नहीं टाल सकी.
आईपीएल 2025 में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का मुकाबला हुआ. लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले एसआरएच को 9 विकेट पर 190 के स्कोर पर रोका. इसके बाद 16.1 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 193 रन बना लिए. लखनऊ की इस जीत के 3 हीरो रहे. शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके तो निकलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही हार गई लेकिन उसके कप्तान पैट कमिंस ने पहली लगातार 3 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.
क्रिकइंफो के मुताबिक यह आईपीएल के 18 साल के इतिहास में सिर्फ चौथा मौका है जब किसी बैटर ने क्रीज पर आते ही लगातार 3 छक्के जड़ दिए. खास बात यह कि उन्होंने ये छक्के उसी गेंदबाज (शार्दुल ठाकुर) को मारे, जिसने मैच में सबसे अधिक 4 विकेट झटके. कमिंस अगली गेंद पर आउट भी हो गए. इस तरह उन्होंने 4 गेंद की अपनी पारी में 450 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए.आईपीएल में क्रीज पर उतरते ही पहली 3 गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले बैटर केकेआर के सुनील नरेन थे.
वेस्टइंडीज के नरेन ने 2021 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. दो साल बाद वेस्टइंडीज के ही निकलस पूरन ने यह कमाल किया. निकलस पूरन ने लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली 3 गेंदों पर छक्के लगाए थे.
इस लिस्ट में अगला नाम एमएस धोनी का जुड़ा.
चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पहली तीन गेंद पर लगातार छक्के मारे थे. धोनी ने तब 4 गेंद की अपनी पारी में 20 रन बनाए थे.