Headlines
Loading...
वाराणसी :: पान खाने के लिए रुका था PAC का जवान, कंधे से गिरी कार्बाइन और चल गई गोली, हेड कांस्टेबल समेत दो घायल...

वाराणसी :: पान खाने के लिए रुका था PAC का जवान, कंधे से गिरी कार्बाइन और चल गई गोली, हेड कांस्टेबल समेत दो घायल...

जिला ब्यूरो, वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के हेडकांस्टेबल की कार्बाइन से गोलियां चल गईं। बुधवार को गोदौलिया के पास हुई घटना में हेड कांस्टेबल घायल हो गया। वहीं एक गोली पान के दुकान के कर्मचारी को भी लगी जिससे वह जख्मी हो गया। दोनों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

39 वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर के दीवान अश्वनी त्रिपाठी (45 वर्ष) की ड्यूटी शाम छह बजे से काशी विश्वनाथ मंदिर के टेढ़ी नीम प्वाइंट पर थी। अपने साथ कार्बाइन लेकर वह ड्यूटी पर पैदल ही जा रहे थे। पौने छह बजे गोदौलिया चौराहा से बड़ादेव के पास स्थित दीनदयाल की केशव माधव पान भंडार नाम की दुकान पर पान खाने के लिए रुक गए।

कंधे पर टंगी कार्बाइन का बेल्ट टूटने से खुला लॉक

दुकानदार पान लगा ही रहा था कि हेड कांस्टेबल के कंधे पर टंगी कार्बाइन का बेल्ट टूट गया और वह जमीन पर गिर गई। लॉक खुल गया जिससे ऑटोमैटिक गन चल पड़ी। बैरल में मौजूद गोलियां दग गईं। एक गोली अश्वनी त्रिपाठी की दाहिनी आंख जबकि एक गोली पान की दुकान पर मौजूद कर्मचारी चेतगंज निवासी ज्वाला प्रसाद के बाएं पैर में लगी। भीड़ भरे इलाके में ताबड़तोड़ दो गोली चलने से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग अनहोनी की आशंका से घबरा गए।


बीएचयू के ट्रामा सेंटर में किया गया रेफर

मदनपुरा चौकी प्रभारी विशाल विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। घायल पीएसी के हेड कांस्टेबल और पान की दुकान के कर्मचारी को गोदौलिया चौराहे पर मौजूद मारवाड़ी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने दोनों का प्रारंभिक उपचार करने के बाद बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एडीसीपी काशी टी सरवणन ने कहा कि ड्यूटी पर जा रहे पीएसी के हेड कांस्टेबल की कार्बाइन का बेल्ट टूटने के कारण जमीन पर गिरने से गोली चली। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।