Headlines
Loading...
बिहार में एनकाउंटर पर छिड़ी रार, नीतीश कुमार की पार्टी बोली- 'गोली का जवाब होगा गोली से, RJD फायर...

बिहार में एनकाउंटर पर छिड़ी रार, नीतीश कुमार की पार्टी बोली- 'गोली का जवाब होगा गोली से, RJD फायर...

बिहार पटना ब्यूरो। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार की हत्या के आरोपी गुड्डू यादव का शनिवार (15 मार्च, 2025) की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर किया है। पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसको लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोली से ही दिया जाता है। एनकाउंटर सीधा मैसेज है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि अररिया में पुलिसवाले की मौत के आरोप में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वो लोग यादव समाज के हैं. मुंगेर में पुलिसवाले की हत्या मामले में भी जिनकी गिरफ्तारी हुई है वो यादव समाज से हैं. यह लोग आरजेडी से जुड़े हैं या नहीं, जंगलराज वाले हैं या नहीं, इसकी जांच होगी। आरजेडी के शासनकाल में बिहार में जंगलराज था।

'सरकार ने नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए किया'

दूसरी तरफ आरजेडी ने आरोपी के एनकाउंटर पर नीतीश सरकार को घेरा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर दो पुलिसवालों की हत्या हो गई. भीड़ ने उनपर हमला किया. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. मुंगेर में जो अपराधी को गोली मारने की बात सामने आ रही है। यह सरकार ने अपनी नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए किया है जिसकी स्क्रिप्ट सरकार के द्वारा रची गई और इसे जानबूझकर कराया गया है।

'नीतीश से गृह विभाग नहीं संभाल रहा है'

बता दें मुंगेर में एएसआई संतोष सिंह की मौत हो गई है. वे दो पक्षों के बीच मारपीट को रोकने के लिए बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को गए थे तभी भीड़ ने उनपर हमला कर दिया गया। अभी हाल ही में अररिया में भी एक एएसआई की मौत हो गई थी. उन पर भी भीड़ ने हमला किया था। वैसे मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया था। चुनावी साल में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष कह रहा है कि जंगलराज है। नीतीश से गृह विभाग नहीं संभाल रहा है।

पुलिस ने गुड्डू यादव के पैर में मारी गोली

मुंगेर में पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अन्य आरोपियों की जानकारी मिली है. इन लोगों को लेकर पुलिस की टीम उन लोगों को पकड़ने जा रही थी तभी पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान आरोपी गुड्डू यादव ने पुलिस का हथियार छीन लिया. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।