वाराणसी :: RTO प्रवर्तन की कार्रवाई में 18 बसें सीज, 35 वाहनों का चालान; अभियान से हड़कंप
वाराणसी ब्यूरो। जिले में सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के पालन को लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की ओर से सोमवार को विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसमें बिना वैध परमिट के चलने वाली बसों और ओवरलोड मालवाहक वाहनों पर कार्रवाई हुई।
कैंट, लहरतारा, रोहनिया, हरहुआ समेत अन्य क्षेत्रों में अभियान के तहत 18 वाहन सीज और 35 वाहनों का चालान किया गया। यह अभियान मनोज वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) के निर्देश पर चलाया गया।
आरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ने बताया कि बार-बार नियमों का उल्लंघन पर भारी जुर्माना, परमिट निलंबन और वाहन सीज की कार्यवाही होगी। अवैध और अनधिकृत परिवहन न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।
आज के इस अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल, सुधांशु रंजन और यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।