Sitapur News
सीतापुर:पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर केसरी न्यूज़ 24 के हेडऑफिस में शोक सभा, चीफ़ एडिटर बोले-पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज और सरकार दोनों की जिम्मेदारी...
सीतापुर । जिले में पत्रकार राघवेंद्र की निर्मम हत्या से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना के विरोध में और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए केशरी न्यूज़ नेटवर्क के हेड ऑफिस में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में केशरी न्यूज़ नेटवर्क के चीफ एडिटर ए के केशरी समेत सभी पत्रकार साथी मौजूद थे। सभी ने दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर ए के केशरी ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
शोक सभा में मौजूद सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार राघवेंद्र की हत्या की कड़ी निंदा की और सरकार से न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर अपना काम करते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज और सरकार दोनों की जिम्मेदारी है।
इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है। पत्रकारों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे बिना किसी भय के अपना काम कर सकें।
इस शोक सभा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं चीफ एडिटर ए के केशरी, शुभम कुमार गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीमती साधना केसरी, अधिवक्ता विशाल भारती ( हाईकोर्ट प्रयागराज ), पत्रकार विनीत जायसवाल, पत्रकार बदरुद्दीन हाशमी, पत्रकार विपिन पाल व पत्रकार और यूपी हेड एन.के. यादव, अवधेश मिश्रा समेत कई अन्य साथी मौजूद रहें।