UP :: कौशांबी जिले के मूरतगंज में लाठी डंडों से पीटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, गांव में पुलिस फोर्स तैनात, आज गलियों में पसरा सन्नाटा...
मूरतगंज (कौशांबी)। महगांव में सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने 35 वर्षीय हिस्ट्री शीटर को लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई तो समुदायों के बीच का मामला होने के चलते जनपद सहित फतेहपुर और प्रतापगढ़ की फोर्स को बुलाना पड़ा।
तनाव को देखते हुए आज मंगलवार को भी आरोपियों के घर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। जबकि गांव में सन्नाटा पसरा रहा। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मंहगांव निवासी बन्ने का बेटा सैफी उर्फ मोहम्मद अरशद हिस्ट्रीशीटर था।
गांव में पसरा सन्नाटा
उसके खिलाफ कौशांबी व फतेहपुर में गैंगस्टर समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं महगांव में रहने वाले मछली पालक अनिल रैदास के साथ काम करता था। चार दिन पहले अनिल रैदास सरकारी हैंडपंप में मोटर डालकर मछली वाले तालाब में पानी भरना चाहता था।
विरोध करने पर गांव के ही शंकर कुशवाहा व उनके बच्चों से झगड़ा हुआ था। तब सैफी ने अनिल का पक्ष लिया था। इसके बाद अदावत शुरू हो गई।
लाठी-डंडों से पीट कर की गई हत्या
आरोप है कि सोमवार की सुबह जब सैफी खेत की तरफ से घर लौट रहा था। तभी प्रदीप कुशवाहा समेत अन्य लोग उसको घेर लिया और लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी राजेश कुमार सहित जिले की भारी फोर्स सहित प्रतापगढ़, फतेहपुर की फोर्स मौके पर पहुंची।
मृतक की मां अफरोज जहां की तहरीर पर पुलिस ने दबिश देकर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद भी गांव में तनाव रहा जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया मंगलवार को आरोपियों के घर पर पुलिस फोर्स तैनात रही जबकि गांव में ज्यादातर गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।