Varanasi
वाराणसी : होली के दौरान युवक की निर्मम हत्या, कपड़ा फाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने सिर कूंच डाला
वाराणसी: अस्सी घाट के समीप होली के दौरान एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। कपड़ा फाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक का सिर ईंट-पत्थर से कूंच डाला। गंभीर रूप से घायल युवक ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव निवासी प्रियांशु सिंह के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब प्रियांशु अपने मित्र छोटू के साथ रेस्टोरेंट का सामान लेने अस्सी घाट जा रहा था। घाट के पास करीब 10 युवक होली खेल रहे थे।
प्रियांशु के अनुसार, युवकों ने उनका कपड़ा फाड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने प्रियांशु और उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। प्रियांशु ने अपने होटल के मैनेजर संदीप मिश्रा को फोन कर बुलाया। संदीप के आने पर दबंगों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
हमलावरों ने संदीप को रविंद्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल के पास तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पटिया से उनके सिर पर वार किया। गंभीर रूप से घायल संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता रमेश मिश्रा ने भेलूपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के बजाय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम भी नहीं कराया।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा कि मामले की जांच एसीपी भेलूपुर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ, इसकी भी जांच की जाएगी।