नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिमों को रास्ते में मिल गए हिंदू, देखते ही गले मिले, Video देख कर उपद्रवियों को लगी मिर्ची...
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। भारत में शुक्रवार को धूमधाम से होली मनाई गई। साथ ही शुक्रवार होने के कारण रमजान का दूसरा जुमा भी था। यूपी, बिहार,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखण्ड समेत कई राज्यों में पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद रही। इसी बीच राजधानी लखनऊ से एक दिल लुभाने वाला वीडियो सामने आया है।
सबके मिले दिल
वायरल हो रहे वीडियो में हिन्दू-मुस्लिम जिस प्रेम और सौहार्द से एक दूसरे से मिल रहे हैं , यह देखकर उपद्रवी सोच वाले इंसानों को आग लग गई है। वीडियो में दिख रहा है कि लखनऊ में होली के बीच कुछ लोग नमाज पढ़कर लौट रहे थे। तभी रंग में सराबोर लोग उन्हें रोक लेते हैं और सब एक दूसरे को बधाई देने लगते हैं। इस वीडियो पर सब खूब प्यार लौटा रहे हैं।
4 राज्यों में हिंसा
बता दें कि होली-जुमा पर 4 राज्यों में हिंसा भी देखने को मिली है। बिहार के मुंगेर में होली के दिन शराब पीकर हल्ला करने पर ASI ने जब रोका तो उसकी हत्या कर दी गई। झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी दो गुटों में पथराव देखा गया। बंगाल के बीरभूम में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।