मंहगाई में हुई कमी::आटा चार रुपये किलो सस्ता, अरहर दाल के दाम 10 रुपये गिरे, चने की दाल के भाव में भी आई कमी...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। नई फसल आने के बाद गेहूं के दाम घटने से आटा चार रुपये किलो सस्ता हो गया है। अरहर और चना दाल के दाम भी 10 रुपये किलो कम हुए हैं। हालांकि सहालगी मांग के चलते छोला चने के दाम कुछ बढ़े हैं। एक महीने पहले 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकने वाले गेहूं के दाम अब 2450-2500 रुपये प्रति क्विंटल हैं। वहीं, फुटकर में आटा 30-31 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। पहले यह 35 रुपये किलो थे। ब्रांडेड कंपनियों का आटा 40-42 रुपये किलो पहुंच गया था।
कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई ने बताया कि गेहूं के दाम घटे हैं। हालांकि गुरुवार की सुबह बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल भींग गई है। इसके चलते कटाई रोक दी गई है। पांच से छह दिन बाद फिर से कटाई शुरू होगी। आगे गेहूं के दाम में तेजी का अनुमान नहीं है। गेहूं की फसल अच्छी हुई है।
अभी ललितपुर, झांसी, राठ, मौदहा समेत बुंदेलखंड क्षेत्र से गेहूं आ रहा है। आगे बताया कि सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जैसे-जैसे कटाई तेज होगी। मंडी में गेहूं की आवक बढ़ती जाएगी। किराना कारोबारी राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि फुटकर में आटा एक महीने पहले 35 रुपये किलो हो गया था। अब यह 30-31 रुपये किलो बिक रहा है। चना दाल 90 रुपये किलो में हो गई है। पहले इसके दाम 100 रुपये किलो थे। अरहर दाल का भाव 120-125 रुपये किलो हो गए हैं। पहले भाव 130-135 रुपये था, जबकि दो-तीन महीने पहले तक भाव 170 रुपये किलो तक थे।
थोक कारोबारी सचिन त्रिवेदी ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से दालें आ रही हैं। दालों की नई फसलें आने से भाव कम हैं। आगे भी तेजी का अनुमान नहीं है। दालों की फसल अच्छी हुई है। सहालगी मांग के चलते छोला चना के दाम 10 रुपये किलो बढ़ गए हैं। भाव 100 रुपये किलो से बढ़कर 110 रुपये किलो हो गया है।