11 साल छोटा है दामाद राहुल, जिसके साथ भागी है सास अनीता... दोनों अब घर लौटने को तैयार नहीं.. पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भागने वाली सास अनिता देवी को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। दोनों के रिश्तों पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब पता चला है कि जिस दामाद पर सास का दिल आया वह उससे 11 साल छोटा है। दामाद के परिजन भी अब उसे खोजने में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक राहुल कपड़ा बेचता था, लड़की के कई रिश्तेदार राहुल के यहां पहुंचे। बताया जा रहा है इन लोगों ने अब तक जो भी खर्चा हुआ है वो पैसा लौटाने को कहा है। लड़की वालों का कहना है कि उन्हें अब इस परिवार के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना है। वहीं सास अनीता देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि अनीता जब भी लौटेगी तो यह जरूर पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया।
कहानी की शुरुआत तब होती है जब एक दिन सास ने घरवालों से कहा कि दामाद जी बीमार हैं, मैं जाकर जरा देख आऊं, घरवालों को कुछ शक नहीं हुआ। सास चली गईं और पूरे पांच दिन वही अकेले उसके साथ रही। पांच दिन बाद जब वो लौटीं, तो दामाद ही उसे छोड़ने आया। लेकिन घर तक नहीं मोहल्ले के बाहर स्थित एक स्कूल के पास ही उसे छोड़कर चला गया।
बेटी सदमे में, परिवार परेशान
16 अप्रैल को बारात आनी थी. कार्ड छप चुके थे, रिश्तेदारों को न्योते भेजे जा रहे थे। इस बीच जिस घर में मंगल गीत गाए जाने थे वहां अब सन्नाटा परसा है। जिस बेटी ने सुहाग का जोड़ा पहनने के सपने देखे थे वो अब मां का चेहरा भी नहीं देखना चाहती। इस घटना को सुनकर तो वो बीमार पड़ गई, उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
हमें मां नहीं चाहिए, बस पापा की कमाई वापस दो
इस पूरे प्रकरण में अब परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। महिला के पति जितेंद्र ने थाने में जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जितेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी ना सिर्फ घर से भागी है, बल्कि करीब 2.5 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात भी साथ ले गई है। ये रकम और जेवर बेटी की शादी के लिए जमा किए गए थे। इस मामले में महिला की बेटी शिवानी भी सामने आई है और उसने पुलिस से भावुक अपील की है। शिवानी का कहना है, मेरी मां ने हमारे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है। हमें अब उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना, लेकिन जो पापा की मेहनत की कमाई मां ले गई हैं, वो हमें वापस चाहिए।
पता करेंगे सटीक लोकेशन
डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई महिला की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है। महिला के पति की ओर से थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। जिस युवक के साथ महिला फरार हुई है, वह उसका होने वाला दामाद है, और पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था।
प्राथमिक जांच में पुलिस को ये संकेत मिले हैं कि दोनों शायद बस के जरिए उत्तराखंड की ओर रवाना हुए हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पुलिस ने अब दोनों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों मोबाइल फोनों के IMEI नंबर भी रन कराए जाएंगे, ताकि उनकी सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके और उन्हें जल्द से जल्द खोजा जा सके।