Headlines
Loading...
आज वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म केस कारवाई को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, पुलिस ने अब तक 14आरोपियों को भेजा जेल...

आज वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म केस कारवाई को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, पुलिस ने अब तक 14आरोपियों को भेजा जेल...


वाराणसी, ब्यूरो 17अप्रैल। सामूहिक दुष्कर्म की कार्रवाई को लेकर वाराणसी जिला मुख्यालय पर आज गुरूवार सुबह हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं और बच्चियों के साथ अन्य लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

युवती से सामूहिक दुष्कर्म के 14वें आरोपी को जेल भेजा

खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के 14वें आरोपी नरपतपुर डुबकियां के मूल निवासी और हुकुलगंज में रहने वाले राज खान को बुधवार को लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले के नौ और अज्ञात आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। लालपुर पांडेयपुर थाने में गत सात अप्रैल की सुबह 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था।

नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया गया था। अब तक 11 में से दो अज्ञात आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब नौ अज्ञात आरोपियों की पहचान में लगी है। होटल, रेस्टोरेंट और स्पा के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पीड़िता के बयान, सीसी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मंगलवार को मामले के 14वें आरोपी राज खान को गिरफ्तार किया गया था। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि अब तक 14 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य अज्ञात को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।