Headlines
Loading...
वाराणसी जिले के मेंहदीगंज में होगी प्रधानमंत्री की रैली, 15 बीघे खेत में सभा स्थल, अधिकारियों ने लिया आज जायजा...

वाराणसी जिले के मेंहदीगंज में होगी प्रधानमंत्री की रैली, 15 बीघे खेत में सभा स्थल, अधिकारियों ने लिया आज जायजा...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। प्रधानमंत्री के आगमन और उनके रैली की तैयारियों में आला अफसर जुट गए हैं। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजलिंगम ने मेंहदीगंज में रिंग रोड किनारे प्रधानमंत्री की रैली को लेकर निरीक्षण किया। यहां उनकी रैली की संभावनाएं तलाशीं। अफसरों ने जर्मन हैंगर, हैलीपैड, पार्किंग व्यवस्था से लेकर अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।

अफसरों ने टेंट लगाने के लिए आसपास के खेत को भी देखा। किसान उर्धवेंदु पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद से भी बात की। किसान के करीब 15 बीघा खेत में सभा स्थल, हैलीपैड बनाया जाएगा। गेहूं की फसल की कटाई तेजी कर दी गई है। तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री भी काशी पहुंचेंगे।

संभावना है कि वह प्रधानमंत्री की सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसी को देख अफसरों ने पहले ही रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिंग रोड (मेहंदीगंज) स्थित कार्यक्रम स्थल के पश्चिमी छोर पर हैलीपैड बनना शुरू हो गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अपर आयुक्त डॉ. एस चिनप्पा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवांगी सिंह मौजूद रहे।

एयरपोर्ट टनल का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टनल का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होगा। रनवे से गुजरने वाले टनल की लंबाई लगभग 450 मीटर होगी। जबकि टनल के बीच से गुजरने वाले हाईवे की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर की होगी। लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रनवे विस्तार की अनुमानित लागत 550 करोड़ है।

टनल निर्माण का कार्य अप्रैल से शुरू होगा। इसे बनने में दो साल लगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। परियोजना में एप्रन का विस्तार, समांतर टैक्सी ट्रैक और लिंक ट्रैक व स्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम कैट थ्री अप्रोच लाइटिंग सिस्टम का विस्तार भी शामिल है। इससे बड़े विमानों के आवागमन व संख्या में भी वृद्धि होगी।

सिगरा स्टेडियम में कार्यों का कर सकते हैं निरीक्षण

संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा के कायाकल्प का काम भी अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान यहां कार्यों को देखने आ सकते हैं। नए सिरे से करीब 320 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी। प्रशिक्षण जाने के साथ ही रहने की सुविधा भी रहेगी। क्रिकेट पिच, फुटबॉल मैदान, लॉन टेनिस, बैडमिंटन का कोर्ट भी बनाया जा रहा है।