वाराणसी शहर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहीं हैं 200 गाड़ियां, सिटी कमांड सेंटर से कैमरे कर रहे वाहनों की निगरानी...ADCP ट्रैफिक
वाराणसी जिले, शहर में 200 वाहन इस समय फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस और सिटी कमांड सेंटर वाहनों की तलाश में जुट गया है। सिटी कमांड सेंटर फेज-1 ने विशेष प्लान बनाया है। शहर में लगे कैमरों की सहायता ली जा रही है।
ये वाहन न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गए हैं। दरअसल इन 200 वाहनों का किसी अन्य जगह चालान हुआ है। ऐसे में वाहन मालिक ट्रैफिक पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
एक वाहन का चालान कहीं और कट रहा है, जबकि वह शहर के किसी दूसरे हिस्से में घूम रहे हैं। कई मामलों में गाड़ी किसी और जिले में पंजीकृत है और उस पर नंबर प्लेट किसी दूसरे जिले की लगी है।
यातायात पुलिस ने बताया कि लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रात को चलते है और भीड़भाड़ वाले इलाके में घूमते है। जहां भी वाहन दिखेंगे, उस इलाके के ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पकड़ेंगे।
इनकी गलती की वजह से असली वाहन मालिक को परेशान होना पड़ता है। कई वाहन तो ऐसे भी पकड़े गए हैं, जिन पर चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट लगे थे। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वाहन या नंबर प्लेट दिखाई दे, तो तुरंत सूचना पुलिस को दें।
यातायात पुलिस का कहना है कि फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है। ऐसे वाहनों का इस्तेमाल किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में किया जा सकता है और असली पहचान छिपाने के कारण अपराधियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, दूसरे लोगों को भी रति जागरूक करें।
बोले अधिकारी
पिछले दिनों भी फर्जी नंबर प्लेट वाले दो वाहनों को पकड़ा गया है। फर्जी नंबर लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई गई। जो भी शिकायत आती है, उसे सिटी कमांड सेंटर से जांच कराई जाती है। सिटी कमांड सेंटर शहर में फर्जी वाहनों की जांच कर रहा है।
- राजेश पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक वाराणसी।।