Headlines
Loading...
किस रूट से आए आतंकी ?पहले धर्म पूछा फिर चलाई गेलियां..26 पर्यटकों की जान लेने वाले, 4 आतंकवादियों की तस्वीर आई सामने...

किस रूट से आए आतंकी ?पहले धर्म पूछा फिर चलाई गेलियां..26 पर्यटकों की जान लेने वाले, 4 आतंकवादियों की तस्वीर आई सामने...

Pahalgaon Terror Atgtack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है. चारों ओर आतंकवादियों को पकड़कर इनसाफ की गुहार लगाई जा रही है. इस हादसे में 26 टूरिस्ट को मारा गया.इसी कड़ी में पुलिस ने आतंकवादियों के पहले स्केच जारी किए हैं. इन स्केच की तस्वीर सामने आई है। 

वहीं आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने टूरिस्ट पर गोलियां बरसाकर पहाड़ी के पास ही एक जंगल में जाकर छिपे हुए हैं. उन्हें ही पकड़ने के लिए सुरक्षाबल की तफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

किस रूट से आए आतंकी ?

अधिकारियों को इस बात की भी जाकारी मिल चुकी है कि आखिर इन आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कैसे हो पाया है. किस रूट से वो लोग आए हैं. अभी तक की तफ्तीश में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुए थे. फिर वे राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे. यह रियासी उधमपुर का इलाका पड़ता है।

पहले धर्म पूछा फिर चलाई गेलियां

इस मामले पर आतंकवादियों ने पहले लोगों सेउनके नाम पूछे इसके बाद उनपर गोलियां चला डाली. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आतंकवादियों ने कुछ खास तौर पर पर्यटकों को निशाना बनााय उनसे पहले पूछा कि क्या वो हिंदू हैं या मुसलमान? उन्होंने कहा कि, इन आतंकवादियों की शिकंज से बचने के लिए सभी तंबू में जाकर छिप गए। छह-सात दूसरे (पर्यटक) भी वहां पहुंच गए. हम सभी गोलीबारी से बचने के लिए जमीन पर लेट गए। 

हमें तब यह लगा कि शायद आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.' इसी बीच एक ऐसी वीडियो भी वायरल हुई. जिसमें देखा गया कि भारतीय फौजी जब पर्यटकों के पास हाथ मिलाने के लिए पहुंचा उसी दौरान लोग फौजी को भी देखकर डर गए।

Pahalgaon Terror Atgtack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है. चारों ओर आतंकवादियों को पकड़कर इनसाफ की गुहार लगाई जा रही है. इस हादसे में 26 टूरिस्ट को मारा गया. इसी कड़ी में पुलिस ने आतंकवादियों के पहले स्केच जारी किए हैं. इन स्केच की तस्वीर सामने आई है. वहीं आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने टूरिस्ट पर गोलियां बरसाकर पहाड़ी के पास ही एक जंगल में जाकर छिपे हुए हैं. उन्हें ही पकड़ने के लिए सुरक्षाबल की तफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।