झोपड़ी में रहने वाले मिर्जापुर के दयाराम कोल ने जीते 3 करोड़, आईपीएल वाले गेम ने ऐसे बदल दी किस्मत, 90लाख ₹इंकमटैक्स भी दिए...
जिला ब्यूरो। यूपी के मिर्जापुर में झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहने वाले दयाराम कोल की किस्मत खुल गई है। ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर दयाराम ने तीन करोड़ रुपए जीत लिए हैं। इन रुपयों में से 90 लाख रुपया इनकम टैक्स भी भर दिया है। दो करोड़ दस लाख में से 70 लाख अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। दयाराम का कहना है कि ड्रीम इलेवन पर टीम बनाने के लिए जब भी जरूरत होती थी पत्नी पैसों से मदद करती थी। दयाराम कोल एक वकील के साथ मुंशी का काम करते हैं।
मड़िहान तहसील के विकास खंड पटेहरा के पड़रिया कला के डढ़िया मौजा निवासी दयाराम कोल ने बताया कि ढाई साल पहले ड्रीम इलेवन पर मैच खेलना शुरू किया था। इस दौरान ढाई वर्षो से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर कई मैच खेले और 5 हजार से 75 हजार रूपये तक पूर्व में जीते चुके हैं। दयाराम का ड्रीम इलेवन में मैच खेलने में पत्नी पार्वती देवी का भी सहयोग बताते हैं। कहाकि ढाई वर्ष पूर्व ड्रीम इलेवन ऐप डाउनलोड कर मैच खेलना शुरू किया था। यदि पैसा लगाने की जरूरत होती थी तो पत्नी भी सहयोग करती थी।
दयाराम ने आईपीएल 2025 में खेलने के लिए ही तहसील जाना भी बंद कर दिया है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायन्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के दौरान उन्होंने तीन करोड़ रुपए जीत लिए। इनाम की इस धनराशि में आयकर विभाग ने 30 फीसदी लगभग 90 लाख रुपए टैक्स काट कर शेष 2.10 करोड़ रुपए एप के माध्यम से दयाराम कोल को भेज दिया है। वहीं दयाराम कोल ने एप से मिले 2.10 करोड़ रुपये में 70 लाख रुपये तत्काल अपनी पत्नी पार्वती देवी के इंडियन बैंक स्थित खाते में स्थानांतरित कर दिया।
बैंक के प्रबंधक राजा सिंह ने बताया कि दयाराम कोल ने टेलीफोन कर बताया कि अभी एक करोड़ 31 लाख रुपए और भेजेंगे। दयाराम के पास गांव में कच्चा मकान है। उसी में पत्नी दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते हैं। हालांकि दयाराम ने बताया कि अब कभी ड्रीम इलेवन पर मैच नही खेलेंगे। जीते हुए पैसे से अब बच्चों को अच्छी शिक्षा और उनके लालन-पालन करेंगे। एक बढ़िया सा घर भी बनाएंगे।