जौनपुर :: संरक्षित पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य लगे पुलिस के हत्थे, बाकी 5 सदस्यों की पहचान के बाद धर-पकड़ जारी...
जौनपुर जिला ब्यूरो। जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संरक्षित पशुओं की तस्करी गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हाथ लगे हैं। और बाकी फरार हुए साथियों की पहचान हो गई है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। बता दे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जलालपुर थाना क्षेत्र के बादलपुर गांव में छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी की।
तस्कर यहां से संरक्षित पशुओं को बंगाल और बिहार ले जाने की फिराक में थे।
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में चंदौली के अली नगर के रंगीले उर्फ संजय (28) और रवि यादव (30) हैं। जौनपुर के जलालपुर निवासी जय प्रकाश उर्फ जे.पी. (27) भी शामिल है। पांच अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
इनमें गिरोह का मुख्य सरगना शनि सिंह (बदलपुर), दरोगा उर्फ विकाश और सोनू सोनकर (अली नगर), सैफ (मथुरापुर कोठवा) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
बीएनएस के तहत मामला दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, मौके से चार बाइक, रस्सी और मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई एसपी नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में की गई। सभी आरोपियों का पहले से अपराधिक इतिहास है।